Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगंगापुर फूलपुर में नवनिर्मित कार्यालय का नाम रखा गया ”केशव सदन”

गंगापुर फूलपुर में नवनिर्मित कार्यालय का नाम रखा गया ”केशव सदन”

प्रयागराज. विश्व का सबसे बड़ा संगठन आरएसएस अब अपनी शाखा प्रयागराज में भी स्थापित करने की तैयारी में है. या हम कहें उसका क्रियान्वयन शुरू होने ही वाला है. गंगापुर फूलपुर में नवनिर्मित कार्यालय जिसका नाम ”केशव सदन” रखा गया है. इसका लोकार्पण और गृह प्रवेश काशी से आए पंडित उमेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रों के साथ किया. क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथलेश नारायण, प्रांत प्रचारक रमेश शाह, प्रांत प्रचारक मुनीश एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हवन पूजन व शंख ध्वनि के साथ तीन मंजिल के इस कार्यालय का विधि-विधान से श्री गणेश हुआ. खास बात यह है कि इस भवन का निर्माण महज एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया गया.

मिथिलेश नारायण ने बताया कि संघ केवल अच्छी नहीं बल्कि समस्त हिंदुओं को संगठित करने में कार्य कर रहा है. शुद्ध सात्विक प्रेम के प्रसार के बड़े केंद्र के रूप में यह कार्यालय स्थापित होगा. संघ बढ़ता रहे, स्वयंसेवक जीवित रहे, संघ की भावना बलवती हो , मैं और मेरी शाखा से सदा अटूट संबंध बना रहे यही मेरी इच्छा है, जन-जन तक संघ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. उधर प्रभु श्री राम पर टिप्पणी करने वालों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कालनेमि और पूतना की तरह है. इस तरह की प्रवृत्तियां पहले भी थी आज भी है पूरे देश को इनसे सावधान रहने की जरूरत है. न्यास के सदस्य प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि यह कार्यालय हिंदू समाज एवं सभी स्वयंसेवकों की श्रद्धा तथा शक्ति का केंद्र बनेगा. इस कार्यालय से पूरे जिले को प्रेरणा मार्गदर्शन ऊर्जा प्राप्त होगी. संपूर्ण हिंदू समाज की रक्षा का केंद्र होगा.

Share Now...