जौनपुर धारा, खेतासराय। स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था बरकरार रहने के बीच अचानक अपराध का ग्राफ बढ़ गया। पिछले एक सप्ताह के अंदर ताबड़तोड़ लूट और हत्या की घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है। अचानक घटनाओं में आई वृद्धि से पुलिस भी हलकान है। पिछले एक सप्ताह में घटनाओं पर नजर डालें तो 19 नवंबर को मवई गांव निवासी 21 वर्षीय अखिलेश यादव के सिर पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर बदमाशों ने उसकी अपाचे बाइक लूट ली। पुलिस ने घटना को चोरी में दर्ज कर लिया लेकिन भुक्तभेगी के विरोध पर पुलिस ने अगले दिन जांच में लूट की घटना की पुष्टि की। लूट की यह घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में लगी थी कि 23 नवंबर को सोंगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई जिसमें गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय तालिब की चौथे दिन वाराणसी के अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लूट की घटना का पुलिस एक सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं कर पाई। पुलिस इस घटना पर काम कर रही थी कि 26 नवंबर की रात्रि लतीफपुर गांव में पड़ोसी गांव की अपनी प्रेमिका से खेत में मिलने गए प्रेमी धनबली बिंद को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया।
― Advertisement ―
सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार
बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...