आईपीएल का आगाज होने जा रहा है। इस सीजन 52 दिनों के दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में वापस आ जाएगा। इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने होम ग्राउंड पर काफी मजबूत मानी जाती है। हालांकि, इस साल टीम कई खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही है।विल जैक्स पहले ही चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। वहीं, अब टीम को एक और झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब तक चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह आरसीबी के कम से कम शुरुआती सात मैचों से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पूरे सीजन से बाहर होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल के भी पहले मैच में खेलने पर संशय है।मैक्सवेल पिछले साल अपना पैर तोड़ बैठे थे। इसके बाद से वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे। हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मैक्सवेल ने वापसी की थी, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे। आरसीबी अपना पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सवेल पैर में फ्रैक्चर के बाद पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनके पहले मैच में खेलने पर संशय है।वहीं, हेजलवुड 14 अप्रैल तक आराम करेंगे। इसके बाद ही आगे के मैचों पर फैसला लेंगे। हेजलवुड ने भी चोट की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट और फिर वनडे सीरीज मिस किया था। हेजलवुड को उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिये एशेज की तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा- आपको टी20 के लिए बहुत ज्यादा वर्कलोड की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान देना होता। मुझे शायद केवल एक या दो सेशन पूरे करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा- टी20, टेस्ट और यहां तक कि वनडे क्रिकेट से काफी अलग है। छोटे फॉर्मेट में आपको केवल 20 गेंदों की जरूरत होती है अपनी लय हासिल करने के लिए। 32 वर्षीय हेजलवुड भारत के लिए रवाना होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मेडिकल क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं। हेजलवुड ने कहा- मुझे एशेज की तैयारी के लिए गेंदबाजी करनी होगी, इसलिए आईपीएल में खेलना मेरे लिए फायदेमंद हो सकता है। हेजलवुड ने पिछला साल आईपीएल में 12 मैचों में 20 विकेट झटके थे। इसका फायदा उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
कोहली की RCB को बड़ा झटका, शुरुआती 7 मैचों से बाहर हुआ यह स्टार गेंदबाज
