Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeअपना जौनपुरकोर्ट से लौटे अधेड़ की हत्या में सात नामजद, दो अज्ञात

कोर्ट से लौटे अधेड़ की हत्या में सात नामजद, दो अज्ञात

  • चार पुलिस की गिरफ्त में पांच की तलाश जारी

जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मियांपुर बकुची गांव के नहर पुलिया पर गोली मारकर हत्या के मामले में घायल की तहरीर पर पूर्व प्रधान समेत सात लोगों को नामजद समेत दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। मालूम रहे कि शुक्रवार देर शाम सात बजे जौनपुर कोर्ट से लौटे बकुची गांव निवासी 55 वर्षीय हरी लाल गौतम रसूलपुर गांव निवासी 28 वर्षीय हाशिम पुत्र शाहिद के साथ कोर्ट से लौटा था। बताते हैं कि घात लगाये अपाचे सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर बकुची की ओर भाग निकले थे जिसमें हरी लाल गौतम की मौत हो गई व हाशिम को पैर में गोली लगी है। शनिवार सुबह हाशिम की तहरीर पर सबरहद गांव निवासी पूर्व प्रधान राशिद उनके दो पुत्र उमर व आसिफ, भाई परवेज आलम, अन्नू इनके पुत्र अब्दुल्ला, आशुतोष लाल एवं निजामपुर गांव निवासी नदीम पर भादवि की धारा 302, 307, 504, 506, 120बी व एससीएसटी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मृतक के घर पसरा मातम

शाहगंज। कोर्ट से लौट रहे हरी लाल गौतम की बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी। मजदूरी कर पेट पालने वाले गौतम की पत्नी किसमत्ती देवी दहाड़े मार रो रही है। मृतक को दो बेटे व तीन पुत्री हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटी व एक बेटे की शादी होनी है। बेटे की मौत पांच माह पूर्व इटारसी के समीप ट्रेन से गिरकर हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि पूर्व प्रधान राशिद के विरुद्ध मनोज विकास कार्य में धांधली का आरोप लगा आरटीआई से सूचना मांगी थी जिसके कारण मनोज की ट्रेन से धक्का मार गिराया गया। इस बाबत शुक्रवार को वह कोर्ट गया था। वहां से घर लौटने के दौरान हत्या हो गयी। वहीं साथ रहे हाशिम को पैर में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस कई कोण से जांच में जुटी हैं। फिलहाल देर शाम तक पीएम के उपरांत शव घर आ गया जहां उनका दाह संस्कार कर दिया गया।

Share Now...