- ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के स्वर्ण जयंती नगर स्थित कावेरी अपार्टमेंट के समीप एक कार चालक ने कुत्ते को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जीव दया फाउंडेशन की तरफ से थाना क्वार्सी में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील की गई. जिसके आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे तलाशने में जुट गई है. दरअसल, अलीगढ़ में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है, जहां लापरवाह गाड़ी चालक आए दिन कुत्तों को इसी तरीके से कुचल देते हैं, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. जीव दया फाउंडेशन के द्वारा पशुओं को मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मुहिम में जुट गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
जीव दया फाउंडेशन की संस्थापक सचिव आशा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर कॉलोनी स्थित कावेरी चौराहे पर एक अज्ञात गाड़ी चालक ने कुत्ते को टक्कर मारी. टक्कर लगने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों से इस संबंध में जानकारी की तो पता चला कि कार चालक अपनी कार को पीछे कर रहा था, तभी कुत्ता कार के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी तत्काल इलाका पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. वहीं जीव दया फाउंडेशन की संस्थापक सचिव आशा सिसोदिया की तरफ से पशु क्रूरता के तहत कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. सीओ सिविल शिव प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जीव दया फाउंडेशन की सचिव आशा सिसोदिया की तरफ से गाड़ी से कुचल कर कुत्ते की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक तहरीर दी गई, तहरीर की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कार चालक की क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान की जा रही है. जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही शिव प्रताप ने बताया कि पूर्व में भी एक ऐसा मामला प्रकाश में आया था, जहां मेडिकल रोड पर बोरे में बंद कर एक कुत्ते को फेंक दिया गया था. इसकी शिकायत भी पशु प्रेमियों के द्वारा कराई गई थी. उक्त मामले में भी मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.