Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरकांवड़ यात्रा को लेकर की गई बैरिकेडिंग

कांवड़ यात्रा को लेकर की गई बैरिकेडिंग

  • भारी वाहनों का सोमवार से बुधवार तक रहेगा रूट डायवर्जन
  • बॉर्डर पर स्वास्थ्य कैंप, फायर ब्रिगेड सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती

मुंगराबादशाहपुर। सावन मास में आगामी 22 और 23जुलाई तेरस को प्रयागराज से जल लेकर सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की लाखों भारी भीड़ होने को लेकर कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग का क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कस्बे में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने, विद्युत खम्बो पर पन्नी लगाने व सड़क से कुछ दूर शिविर लगवाने के निर्देश दिए है। प्रयागराज बार्डर पांडेपुर व प्रतापगढ़ बार्डर ईटहरा पर निरीक्षण किया तथा बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही भारी सुरक्षा बल और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, कांवड़ यात्रा मार्ग तथा इटहरा हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। सीओ प्रतिमा वर्मा ने प्रयागराज व प्रतापगढ़ सीमा से लगने वाले गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष हिदायत दी। सी.ओ.प्रतिमा वर्मा ने बताया कि तेरस को सुजानगंज के गौरीशंकर धाम में कांवरियों द्वारा होने वाले जलाभिषेक को देखते हुए पांच थाने के थाना प्रभारी,12उपनिरीक्षक,40सिपाही, पांच ट्राफिक पुलिस सहित भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा थाने सहित जगह जगह स्वास्थ्य शिविर, फायर ब्रिगेड टीम व पुलिस व्यवस्था पुख्ता इंतजाम रहेंगे। थाना प्रभारी के.के.सिंह ने प्रयागराज-सुजानगंज मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए डिवाइडर लगाकर उन्हें वन-वे कर दिया है, और बैरिकेडिंग कर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया। प्रयागराज से जौनपुर जाने वाली भारी वाहनों को बरना, जंघई, मछलीशहर से होते जौनपुर निकल जाएंगी। जौनपुर-प्रयागराज से वाहन वाया प्रतापगढ़-प्रयागराज जायेंगी। दूसरा सरोखनपुर से गोधुंवा वाया प्रतापपुर से प्रयागराज निकल जायेगी। ईटहरा, गोविंदासपुर, सरोखनपुर समेत नगर के कांवरियों का निर्धारित रूट मार्ग पर 48घंटे तक चार पहिया वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

Share Now...