जौनपुर। बिजली विभाग के एक प्राइवेट लाइनमैन को खम्भे में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी की है, जहां बिजली कनेक्शन काटने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार कनेक्शन जोड़ने और काटने के मुद्दे पर स्थानीय लोगों की लाइनमैन से कहासुनी हो गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़कर एक खंभे से बांध दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर कर्मचारी को भीड़ से मुक्त कराया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
कनेक्शन काटने के विवाद में प्राइवेट लाइनमैन को खंभे से बांधने का वीडियो वायरल
