Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान

आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में छात्रा की मौत, दो घायल

ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में छात्रा की मौत, दो घायल

आजमगढ़। महराजगंज कस्बे के राजेसुल्तानपुर रोड पर ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमे 8वर्षीय छात्रा आयशा हुमैरा की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गोरखनाथ यादव (55) और 5 वर्षीय बालक अंशू गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, पुराना चौक स्थित एक मदरसे से छुट्टी के बाद ई-रिक्शा बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। सैयद स्थान के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। बाइक चालक गोरखनाथ यादव, पुत्र रामनरेश यादव, बुरी तरह घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक ने भागने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे रिक्शा सड़क किनारे नाली की पटिया की ओर चला गया। वहां बैठे विष्णू नगर वार्ड निवासी 5वर्षीय अंशू रिक्शे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा में सवार कक्षा तीन की छात्रा आयशा हुमैरा, पुत्री साजिद सिद्दीकी, झटके के कारण पास के विद्युत पोल से टकरा गई। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गोरखनाथ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अंशू का इलाज स्थानीय निजी चिकित्सालय में चल रहा है। मृत छात्रा के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम की सहमति नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Share Now...