Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअंतर्राष्ट्रीयइमरान खान पर मंडरा रहा खतरा

इमरान खान पर मंडरा रहा खतरा

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नौ मई की हिंसा के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इमरान खान पर जेल जाने और उनकी पार्टी पीटीआई के बैन होने का खतरा मंडरा रहा है. देश के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल इमरान खान को मानसिक रूप से संदिग्ध बता चुके हैं. सरकार पीटीआई नेता की घेराबंदी कर रही है. इमरान खान के करीबी साथी उनका साथ छोड़े जा रहे हैं. 

गौरतलब है इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को समूचे पाकिस्तान में जमकर बवाल हुआ. इमरान खान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सैन्य प्रतिष्ठानों तक को नहीं बख्शा. जमकर तोड़ फोड़ और आगजनी देखने को मिली. ऐसे में आप उपद्रवियों और हिंसा के योजनकारों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर इस मामले में इमरान खान दोषी पाए जाते हैं तो उन्‍हें फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती है, लेकिन इन सब के बीच सर्वे एजेंसियों ने माना है कि इमरान खान की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. इस बात का सबूत है ब्रिटेन की चर्चित टिकटॉकर. दरअसल, मुश्किलों में घिरे इमरान खान का साथ ब्रिटेन की मशहूर टिकटॉकर जिया खान देना चाहती है. इसके लिए वह इमरान खान की चौथी बीवी बनना चाहती हैं. दरअसल जिया खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि वह इमरान खान की बुशरा बीबी से शादी को तुड़वाना चाहती हैं और उनकी चौथी पत्‍नी बनना चाहती हैं. उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इमरान खान की उम्र 70 साल है. जिया खान का दावा है कि इमरान खान को एक बार फिर ग्‍लैमर की जरुरत है, जो उनके अंदर है.  उन्‍होंने कहा कि इमरान खान ने पहले ग्‍लैमरस जेमिमा खान से शादी की, इसके बाद पत्रकार रेहम खान से और फिर धार्मिक महिला बुशरा बीबी से शादी की. अब उन्‍हें फिर से ग्‍लैमर की जरूरत है. बताते चलें कि इमरान खान ने अभी तक 3 शादियां की हैं.  

Share Now...