मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शनिवार को डायमंड जुबली ग्लोबल एल्युमिनाई मीट के दूसरे दिन का आगाज भी रंगारंग अंदाज में हुआ। मुख्य अतिथि माइक्रोसाफ्ट एशिया के चीफ अहमद मजहरी और 2021 बैच की आईएएस सृष्टि सिंह रहीं। दूसरे दिन भी सेवानिवृत्त शिक्षकों और अलग-अलग बैच के पुरा छात्रों का सम्मान किया गया।
दूसरे दिन के मुख्य अतिथि 1991 बैच के पुरा छात्र अहमद मजहरी ने कहा कि भारतीय मेधा का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। अगर इस बारे में अधिक जानकारी करनी है तो गूगल पर चले जाएं। आपको पता चल जाएगा। आज वो जिस मुकाम पर हैं, वह इसी संस्थान की देन है। संस्थान निरंतर अपनी मेधा का परचम लहरा रहा है। यह हम नहीं, दुनिया मानती है। चालक रहित कार का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थी निरंतर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आगे भी मैन्यूफैक्चरिंग और हेल्थकेयर सहित कई क्षेत्रों में बहुत सारी ऑटोनामस हो रही हैं।