Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरआने-वाले अच्छे व स्वच्छ समाज की नींव बनेंगे संस्कारवान बच्चे

आने-वाले अच्छे व स्वच्छ समाज की नींव बनेंगे संस्कारवान बच्चे

जौनपुर। बच्चे मन के सच्चे होते हैं, उनमें बैर, इर्ष्या, द्वेष आदि बुराइयां नहीं होती। आज के बच्चे आने वाले अच्छे समाज की नींव के पत्थर हैं जो आगे चलकर सुदृढ़ तथा उंच-नीच की भावना से उठकर स्वच्छ समाज का निर्माण करने में सक्षम होंगे। आप चाहे तो उन्हें प्यार, मिल वर्तन, भाईचारा आदि अच्छी भावनाएं सीखाकर एक अच्छा नागरिक और इंसान बना सकते हैं। संस्कारवान बच्चे ही देश व समाज का भविष्य उज्जवल बनाते हैं। उक्त उद्गार मड़ियाहूं पड़ाव स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन प्रांगण में जोन स्तरीय निरंकारी बाल समागम के अवसर पर उपस्थित विशाल संत समूह को संबोधित करते हुए आगरा से आए विद्वान संत अमन महेंद्रू ने व्यक्त किया।  उन्होंने कहा की निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज बच्चों और युवाओं को श्रेष्ठ संस्कार दे रही हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने देश का भी नाम रोशन करें। युवा, बच्चे, सद्गुरु से ब्रह्म ज्ञान प्राप्त कर आध्यात्म  को अपनाएं। बच्चे और युवा अपने माता-पिता तथा बड़ों का चरण स्पर्श कर सम्मान किया करें। समागम में बच्चों को आध्यात्म के माध्यम से आधुनिक टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करने और बुरी आदतों से दूर रहने के टिप्स दिए गए। बाल समागम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को आध्यात्म की ओर प्रेरित करना है। देशभर में निरंकारी यूथ एवं बाल समागम का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे हमारे देश के भविष्य होते हैं और समाज की रीढ होते है। अगर इन बच्चों को सही मार्गदर्शन और सही संस्कार देना आज से ही शुरू कर दिया जाए तो यह बच्चे ही देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। श्यामलाल साहू (संयोजक) ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व सभी संतों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अनेक ब्रांचो के मुखी महात्मा, क्षेत्रीय संचालक, संयोजक, संचालक, शिक्षक,उपस्थित रहे। 

Share Now...