ग्रेटर नोएडा बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा 2 में मकान मालिक का अर्जेंटीना नस्ल का कुत्ता नहीं देने पर किराएदार युवक का अपहरण कर लिया गया. बताया जा रहा है कि कुत्ते की कीमत करीब 2 लाख रुपए है. स्कार्पियो सवार युवकों ने पीड़ित का अपहरण करने के बाद उसको ग्रेटर नोएडा से लेकर अलीगढ़ तक की सड़कों पर घुमाया गया. पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ कार में मारपीट भी की गई है. आरोपियों ने मकान मालिक को फोन कर कहा कि किराएदार को ले जाना है तो कुत्ते को बताओ और फिरौती के रूप में लेकर पहुंच जाएं. मकान मालिक ने बीटा 2 थाना क्षेत्र में इस मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से धारा 364 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है. पीड़ित युवक किसी तरह से आरोपियों के कब्जे से मुक्त होकर वापस ग्रेटर नोएडा पहुंच गया है. पुलिस ने मामले में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. बीटा 2 थाना क्षेत्र में यूनीटेक होराइजन सोसाइटी के रहने वाले शुभम प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने 3 युवक विशाल, ललित और मोंटी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. तीनों आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ के टिकरी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत थे. तीनों आरोपी मकान पर मौजूद स्पेशल नस्ल के कुत्ते को ले जाने लगे तो मकान में किराए पर रहने वाले राहुल ने इसका विरोध किया है जिस पर कुत्ते के बजाय आरोपी राहुल का अपरहण कर उठा ले गए.