अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में नहीं बेजुबानों पर अत्याचार थम रहा है. एक बार फिर करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को एक गोवंश समेत 11 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा अशर्फी भवन चौराहे के पास हुआ. बिजली विभाग की लापरवाही बेजुबानों पर भारी पड़ रही है. बीते दिनों जलवानपुरा में करंट की चपेट में आने से पांच बंदरों की दर्दनाक मौत हुई थी. रेलवे स्टेशन के निकट एक गोवंश की मौत हुई थी.
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
अयोध्या में एक गोवंश समेत 11 बंदरों की दर्दनाक मौत
