Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअब खंभों पर नहीं दिखेंगे बेतरतीब केबल

अब खंभों पर नहीं दिखेंगे बेतरतीब केबल

वाराणसी। अब शहर में बिजली, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य पोलों पर बेतरतीब केबल नहीं दिखेंगे। सभी विभागों व कंपनियों के केबल व्यवस्थित एक बंच में अलग पोल पर दौड़ाए जाएंगे। इसके अलावा जहां-कहीं भूमिगत डक्ट बनाया गया है, वहां केबल भूमिगत होगा। केबल आपरेटर कंपनियों को इसके लिए एक रुपया भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा पूरी तरह से निश्शुल्क होगी। इसके तहत केबल के लिए शहर में अलग से ग्रे रंग का पोल लगाने के लिए नगर निगम ने एयरटेल से अनुबंध किया है। इसके तहत एयरटेल ने प्रथम चरण में पर्यटन विभाग द्वारा चिह्नित 18 प्रमुख मार्गों पर 15 दिन के भीतर केबल के तारों को एक बंच में करने का निर्णय लिया है। इनमें श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, धाम के सभी प्रवेश द्वार, मणिकर्णिका गली, कालभैरव मंदिर, दशाश्वमेध घाट, मानमहल घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, असि घाट दुर्गाकुंड, संकट मोचन, तुलसी मानस मंदिर, भारत माता मंदिर, सारनाथ, धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप, कैंट रेलवे व बस स्टेशन के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट, अतुलानंद चौराहा आदि शामिल हैं। तत्परता बरतते हुए संकट मोचन मार्ग पर विशेष पोल लगाने का कार्य चार जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसके लिए निगम ने एनओसी भी जारी कर दी है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को वाराणसी स्मार्ट सिटी के सभागार में सभी केबल आपरेटरों की बैठक बुलाई गई थी। अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी केबल आपरेटरों से शहर भर में बेतरतीब फैले केबल हटाने का निर्देश दिया। कहा 15 दिन में पर्यटन विभाग द्वारा चिह्नित 18महत्वपूर्ण स्थलों से केबल तारों का जंजाल पूरी तरह साफ कर दिया जाए। बैठक में नगर आयुक्त के प्रस्ताव को केबल आपरेटरों ने स्वीकृति दे दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने कहा कि भूमिगत डक्ट में केबल डालने पर भी आपरेटरों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Share Now...