नोएडा. बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी के पांच लोगों को नोटिस जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि इन्हें 50 हजार रुपये का बॉन्ड जमा करना होगा. ये मामला अभी थमा भी नहीं था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक और सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 के आठ निवासियों को बिसरख पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. उसमें बताया गया है कि इन लोगों को एक एक लाख रुपये का बॉन्ड भरना पड़ेगा, क्या है मामला जानते हैं डिटेल में.
अजनारा होम्स के बाद अब सुपरटेक 1 के निवासियों को नोटिस जारी किया गया है. रंजना भारद्वाज बताती है कि हम बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक कराने, पावर बढ़ाने और पार्किंग जैसे मुद्दों को लेकर काफी दिनों से बिल्डर से मांग कर रहे हैं कि ये सब ठीक कराया जाए. रंजना ने बताया कि कभी हमारी मांग पूरी नहीं की गई. हम एक महीने से सोसाइटी के गेट पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं. गुरुवार को मुझे और मेरे साथ अन्य आठ लोग सुमित गुप्ता,विजय चौहान, आलोक, अभिषेक, विवेक, विक्रम और बीएस त्रिपाठी को सीआरपीसी 111 के तहत नोटिस जारी की गई है. सुमित बताते हैं कि सुपरटेक वालों से हमारी मीटिंग होनी थी जो नहीं हुई, लेकिन हमें नोटिस जारी कर दिया गया है. एक लाख का बॉण्ड हम सबको 25 मई तक जमा करना है.अजनारा होम्स के रहने वाले चंदन सिन्हा बताते हैं कि हमने बीते सप्ताह पानी, बिजली के लिए सोसाइटी में रैली निकाली तो हमारे सोसाइटी के पांच लोगों को नोटिस जारी कर एक जून तक 50 हजार का बॉन्ड भरने को कहा गया है. इस मामले में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह को फ़ोन किया गया लेकिन उनका फ़ोन बंद था, वहीं एडीसीपी राजीव दीक्षित ने फ़ोन नहीं उठाया.