अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एक बार फिर चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो इराक के दिवंगत तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह लगते हैं. इसके बाद उनका एक और इसी तरह की टिप्पणी आई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. उनकी ये यात्रा मध्य प्रदेश में है. इसी को लेकर चर्चा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि वो अच्छे दिखते हैं लेकिन अगर वो अपनी दाढ़ी कटवा लें तो. इसके साथ ही उन्होंने अपनी उस टिप्पणी को भी सही ठहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ राहुल गांधी, सद्दाम हुसैन की तरह दिखते हैं. दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एनडीटीवी के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे राहुल गांधी पर दिए गए बयान के बारे में भी पूछा गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा था कि वो सद्दाम हुसैन की तरह दिखते हैं. मैंने इसके अलावा कुछ नहीं कहा. वो अच्छे दिखते हैं. वो एक ग्लैमरस व्यक्ति हैं लेकिन अभी आप उनकी फोटो की तुलना करोगे तो खुद पता चल जाएगा. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरमा पर आरोप भी लगाए थे. इन आरोपों पर जवाब देते हुए वो बोले कि ट्रोल क्यों किया गया, मुझे जानकारी नहीं है. मैंने ये भी सलाह दी थी कि अगर वो अपनी दाढ़ी कटवा लेते हैं तो अपने परदादा जवाहर लाल नेहरू की तरह दिखने लग जाएंगे. तो दोनों फोटो की तुलना करके देख लीजिए. इससे पहले 22 नवंबर को अहमदाबाद में एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि मैंने हाल में देखा कि उनका (राहुल का) हुलिया बदल गया है. मैंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके नए रूप में कुछ गलत नहीं है, लेकिन यदि आपको रूप बदलना है तो कम से कम इसे सरदार वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू जैसा बनाइए. बेहतर होता कि उनका हुलिया गांधी जी जैसा दिखता. लेकिन आप अपना चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों बना रहे हैं?