Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनअपनी लंबाई की वजह से फिल्म सेट पर खूब ट्रोल हुई ये...

अपनी लंबाई की वजह से फिल्म सेट पर खूब ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस

अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने हाल ही में सेट पर उनके साथ हुई बदसलूकी के बारे में बात की। श्वेता ने बताया कि वह एक तेलुगु फिल्म कर रही थीं जिसमें उनकी लंबाई को लेकर उन्हें तंग किया गया। बॉलीवुड बबल से बात करते हुए श्वेता ने कहा, ‘मैं एक तेलुगु फिल्म कर रही थी और उस फिल्म की पूरी टीम हर दिन मेरी लंबाई को लेकर मुझ पर कमेंट करते थे। एक्टर ने कहा ‘वह हर सीन में गड़बड़ी करते थे, रीटेक देते थे, वह तेलुगु थे लेकिन फिर भी अपनी भाषा नहीं बोल पा रहे थे। मैं भी नहीं वो भाषा नहीं जानती थी लेकिन मैं मैनेज कर रही थी। जब कोई मुझ पर कमेंट करता था तो मुझे लगता था कि आप मुझे किसी ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जिस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है। यह कुछ ऐसा है जो जेनेटिकली आया है, आप मैनेज नहीं करते। यह अकेला ऐसा सेट रहा जहां मुझे असल में बहुत बुरी तरह से बुली किया गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उनके लुक्स के लिए भी ट्रोल किया गया तो श्वेता ने कहा कि क्योंकि वह अपने मम्मी-पापा की बदौलत जेनेटिकली ब्लेस्ड हैं। इसलिए उन्हें इससे गुजरना नहीं पड़ा। श्वेता को मकड़ी, इंडिया लॉकडाउन, सीरियस मेन और इकबाल जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। श्वेता ने अपने काम से दर्शकों को इंप्रेस किया है और आगे भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के जरिए एक्टिव रहने वाली हैं।

Share Now...