Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
HomeखेलWPL में भी RCB का जारी है खराब प्रदर्शन

WPL में भी RCB का जारी है खराब प्रदर्शन

Memes on RCB: IPL की ही तरह WPL में भी RCB का खराब प्रदर्शन जारी है. IPL के अब तक के 15 सीजन में जहां RCB की पुरुष टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है, वहीं WPL के पहले सीजन में RCB की महिला टीम जीत को तरस रही है. WPL में यह टीम अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पर पहुंच गई है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर टीम की खूब ट्रोलिंग हो रही है.

IPL की तरह ही WPL में भी RCB की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है, लेकिन यहां उसे शुरुआती दो मुकाबलों में एकतरफा हार मिली. तीसरे मुकाबला जरूर थोड़ा टक्कर का रहा लेकिन आखिरी में RCB यहां भी हार गई. गुजरात जायंट्स ने बीती रात (8 मार्च) हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए, जवाब में RCB की टीम निर्धारित ओवर तक 190 रन ही बना सकी. RCB की महिला टीम की कमान भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के हाथों में है. इस टीम में सोफी डिवाइन, एलिसी पैरी, ऋचा घोष और रेणुका सिंह जैसी दमदार खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन सब के बावजूद RCB की बैक टू बैक हार पर अब खूब मीम्स बन रहे हैं.

Share Now...