Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मूट कोर्ट विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण की रीढ़ : गौतम बघेल

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान द्वारा शनिवार को ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विधि विभाग के...
Homeअपना जौनपुरWater Started Dripping from College Roofs : पहली बारिश में मेडिकल कॉलेज...

Water Started Dripping from College Roofs : पहली बारिश में मेडिकल कॉलेज छतों से टपकने लगा पानी

जौनपुर धारा (सोहनलाल यादव)

जौनपुर। उमानाथ सिह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर में पहली बारिश में ही छत से पानी तपकने लगा, जिसके कारण कई वार्डों मे जमा पानी हो गया है। जिसस मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज के भवनो में पहली बारिश में छत से तपा तप पानी टपकने लगा और लगातार हो रही बारिश के कारण पैथोलाजी समेत अन्य कमरों में पानी जमा हो गया है। लगभग 4 इंच भर जाने से लोगों को नंगे पैर जाना पड़ा है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस मामले पर निर्माण एजेंसी से भी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने उसे ठीक कराने की जहमत नहीं की। गुरुवार की रात में जब बारिश हुई तो भारी पानी जमा हो गया। जहाँ सफाई कर्मियों को लगाकर पानी को निकलवाया जा रहा है। हालांकि छतो से पानी टपकने से उसके भवनो के निर्माण गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। निर्माण कार्य में घटिया कंक्रीट का प्रयोग किया गया है, जिसके चलते सारे भवन से पानी टपक रहे हैं। हालांकि निर्माण एजेंसी को यह उम्मीद था कि दूसरे फ्लोर बन जाने से पानी टपकना बंद हो जाएगा। लेकिन दूसरा फ्लोर कंप्लीट नहीं हुआ तो बारिश ने निर्माण कार्यों की पोल खोल दी।

ऊपर का स्ट्रक्चर कहीं-कहीं खुला हुआ है और जहां से पानी अंदर आ रहा है। उसे बंद करवाने का तेजी से काम कराया जा रहा है। जल्दी ही पानी आना बंद हो जाएगा आगे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

पीएन सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम
Share Now...