Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
HomeमनोरंजनViral हो रहा Malaika का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट

Viral हो रहा Malaika का दिल तोड़ देने वाला पोस्ट

मलाइका अरोड़ा के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा। इस साल पहले मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया और फिर पिता की मौत ने एक्ट्रेस को बुरी तरह तोड़ दिया। इन दोनों घटनाओं ने मलाइका अरोड़ा को अंदर तक हिला दिया था। वह कई बार क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपना दर्द जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन अब मलाइका अरोड़ा ने अपने पोस्ट के जरिए अपना सारा दर्द फैंस को दिखाया है। मलाइका ने साल 2024 को सबसे मुश्किल साल बताया है।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने साल 2024 को याद किया है। इस पोस्ट में मलाइका ने खुलकर बताया है कि उनका साल 2024 कैसा बीता है। मलाइका ने लिखा, ‘2024 को मैं नफरत से तो नहीं देख सकती, लेकिन ये साल मेरे लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा है। इस साल बहुत सारी चुनौतियां थीं, बदलाव भी आएं और बहुत कुछ सीखने के लिए मिला। इस साल ने मुझे बताया कि कैसे पलक झपकते ही जिंदगी बदल जाती है। मलाइका अरोड़ा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘लेकिन इन सबसे ऊपर मुझे समझाया कि सबसे जरूरी चीज मेरी सेहत है. फिर चाहे वो फिजिकल, मेंटल या फिर इमोशनल हो। मुझे भरोसा है कि बीते वक्त के साथ मुझे उन चीजों के होने की वजह भी समझ आ जाएगी।

Single हैं मलाइका अरोड़ा बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप साल 2024 के शुरुआती महीनों में ही हो गया था, लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी साधे रखा था। हालांकि, अर्जुन ने एक दिवाली पार्टी में खुद को सिंगल बताकर अपने ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगाई थी। वहीं, मलाइका भी अब सिंगल होने की बात कंफर्म कर चुकी हैं।

Share Now...