बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त हंगामा होने वाला है। कैप्टन निम्रत कौर आहलूवालिया का टास्क के दौरान शालीन भनोट से झगड़ा होगा। बातों-बातों में बात इतनी बिगड़ जाती है कि निम्रत रोने लगती हैं। उनकी सांस फूलती हुई देखी गई। निम्रत को पैनिक अटैक आया। जिसके बाद बाकी घरवाले उन्हें शांत करते नजर आए।
अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें निम्रत और शालीन की इंटेंस फाइट देखने को मिलती है। घरवालों को प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख को वापस पाने के लिए एक टास्क मिला है। जहां गोल्डन बॉयज सोना फेंक रहे हैं और सभी को इसे अपने पास इकट्ठा करना है। सुंबुल तौकीर खान कैप्टेंसी को लेकर अपनी दावेदारी पेश करती हैं। ये बात सुन अर्चना गौतम की सुंबुल संग बहसबाजी होती है। कैप्टेंसी के लिए निम्रत कौर सुम्बुल को अपना सपोर्ट दिखाती हैं तो शालीन-टीना नाराज होते हैं। शालीन काफी एग्रेसिव होते हैं और उनकी निम्रत संग बहसबाजी हाईपर मोड पर चली जाती है। शालीन, निम्रत के मेंटल इश्यूज का मजाक उड़ाते हैं। शालीन की इस हरकत पर निम्रत का पारा हाई हो जाता है। वो अपना आपा खो बैठती हैं, फिर निम्रत को पैनिक अटैक आता है। वो शालीन को उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक न बनाने की चेतावनी देती हैं। जैसा कि सभी जानते हैं निम्रत कौर ने शो में अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने मेडिकेशन लेना छोड़ दिया है, इसका उनकी सेहत पर भी असर पड़ रहा है। निम्रत ने डिप्रेशन में होने की भी बताई थी। शो पर छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस को यूं रोता और इमोशनल ब्रेकडाउन देख फैंस भी परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर निम्रत को लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। वहीं शालीन भनोट को फिर से ट्रोल किया जा रहा है। किसी की बीमारी को यूं लड़ाई के बीच लाना लोगों को कूल नहीं लग रहा। देखना होगा वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान शालीन भनोट की इस हरकत पर कैसे रिएक्ट करते हैं।