Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअंतर्राष्ट्रीयSurvivors of Kazakhstan plane crash narrate their ordeal, say two loud explosions...

Survivors of Kazakhstan plane crash narrate their ordeal, say two loud explosions were heard

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार ( 25 दिसंबर) को अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ये विमान अपने निर्धारित मार्ग से भटक गया था. इस दुर्घटना में दो पायलटों सहित कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 29 लोगों की जान बच गई है. 

कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के यात्रियों ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले उन्होंने दो जोरदार धमाके सुने थे.

यात्रियों ने बताई आपबीती

घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती सुभोंकुल राखिमोव ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “धमाके के बाद मुझे लगा था कि विमान टूटकर गिर जाएगा. यह साफ था कि विमान को किसी तरह से क्षति पहुंची थी. ऐसा लग रहा था जैसे मैं नशे में हूं और विमान गिर रहा है.”

एक अन्य यात्री, वाफा शबानोवा ने दो जोरदार धमाके सुनने की बात याद करते हुए कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें विमान के पीछे जाने का निर्देश दिया था. दोनों जीवित बचे लोगों ने आवाजें सुनने के बाद केबिन में ऑक्सीजन के स्तर में समस्या की बात कही है. 

निलंबित की गई उड़ाने 

अजरबैजान एयरलाइंस ने इस घटना के बाद रूसी शहरों के लिए कई उड़ानें निलंबित कर दी हैं अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि जब तक प्लेन हादसे की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक रूस की ओर जाने वाली सारी फ्लाइट रद्द रहेंगी. अजरबैजान राज्य नागरिक उड्डयन एजेंसी के अनुसार,  “अजरबैजान एयरलाइंस की बाकू-ग्रोज़नी उड़ान J190-2 का संचालन करने वाले एम्ब्रेयर 8243 विमान की दुर्घटना की जांच के प्रारंभिक परिणामों को ध्यान में रखते हुए, बाकू से रूस में कई हवाई अड्डों के लिए उड़ानें दिसंबर 28 से बंद रहेंगी.

इससे पहले,कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि विमान J2-8243 को रूसी वायु रक्षा द्वारा गलती से मार गिराया गया होगा. हालांकि, रूसी सरकार ने कहा है कि कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले आधिकारिक जांच के निष्कर्ष का इंतजार किया जाएगा .

Share Now...