Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
HomeमनोरंजनStree के बाद अब नागिन look पर काम शुरू करेंगी shraddha kapoor

Stree के बाद अब नागिन look पर काम शुरू करेंगी shraddha kapoor

भारत में कुल 627.02 करोड़ रू कमाने वाली साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म स्त्री-2 देने के बाद अब श्रद्धा कपूर अपनी नेक्स्ट फ़िल्म की तैयारी में बिजी हो चुकी हैं। स्त्री के बाद अब श्रद्धा कपूर नागिन बनने वाली हैं। प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने श्रद्धा कपूर के साथ नागिन लाने पर मुहर लगा दी है। श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म नागिन की शूटिंग अगले साल शुरू करेंगी। निखिल द्विवेदी ने खुलासा किया कि श्रद्धा इस किरदार के लिए उनकी पहली पसंद थीं। उन्होंने बताया कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। इसे कंप्लीट करने में 3 साल का लंबा वक्त लगा है। 3 सालों में इस पर तमाम बदलाव किए गए, लेकिन अब इसे फाइनली पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ श्रद्धा को लेकर उनका नागिन लुक तैयार किया जा रहा है। निखिल ने कहा कि कास्टिंग शुरू से ही तय हो गई थी क्योंकि श्रद्धा बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘श्रद्धा इसके लिए तैयार हो गईं। वह सबसे पहले इस पर सहमत हुई। मैंने सबसे पहले नागिन के लिए र्श्द्धा से संपर्क किया था और वह इसके लिए तैयार हो गईं। इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं श्रद्धा। अब जब स्क्रिप्ट तैयार है, तो वह शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जब स्पाइडर मैन किसी इंसान को काटता है, तो लोग एक्साइटेड हो जाते हैं। पर जब कोई महिला नागिन बन जाती है, तो इसे अलग तरह से देखा जाता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से एक चांस भी मांगा।

Share Now...