Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअंतर्राष्ट्रीयSon of Zakir Naik : धर्म परिवर्तन को लेकर फारिक नाइक ने...

Son of Zakir Naik : धर्म परिवर्तन को लेकर फारिक नाइक ने किया सनसनीखेज खुलासा

इस्लामिक धर्म गुरु जाकिर नाइक के बेटे फारिक नाइक ने पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट शो में धर्म परिवर्तन को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. वो शो में इस्लाम में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर जानकारी दे रहे थे. इस पर होस्ट ने पूछा कि क्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं से इस्लाम कबूल करवाना आसान होता है. इस पर फारिक नाइक ने पहले तो इस्लाम में धर्म परिवर्तन की बात को कबूला. उसके बाद कहा कि महिलाओं का धर्म बदलवाना पुरुषों की तुलना में ज्यादा आसान होता है क्योंकि, ज्यादा औरतें ही इस्लाम धर्म कबूल करती हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि हमारा धर्म महिलाओं को ज्यादा इज्जत देता है.

जाकिर नाइक में शो का बन चुके हैं हिस्सा
ये पहली बार नहीं है, जब नादिर अली ने फारिक नाइक को अपने शो में बुलाया है. इससे पहले उन्होंने भारत से भगोड़े साबित किए जा चुके जाकिर नाइक को भी अपने शो में आमंत्रित कर चुके हैं. जहां पर उन्होंने उनसे धर्म से जुड़े कई सवाल किए थे. बता दें कि इस समय जाकिर नाइक अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में हैं. हालांकि, वो मलेशिया में भी रहते हैं.

Share Now...