Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
HomeमनोरंजनSharvari : अल्फा के लिए मैं 200 percent मेहनत कर रही हूं’

Sharvari : अल्फा के लिए मैं 200 percent मेहनत कर रही हूं’

बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शर्वरी ने खुलासा किया है कि उनका पसंदीदा ज्ाॉनर एक्शन है। वे फिलहाल अपने सपने को जी रही हैं, वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म अल्फा में सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ एक्शन करते हुए। ‘अल्फा’ को वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म बताया जा रहा है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की लीड आलिया भट्ट हैं और इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियाँ सुपर-एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। शर्वरी का कहना है कि यदि किस्मत ने साथ दिया, तो वे भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं। वे कहती हैं, ‘मुझे एक्शन जॉनर बेहद पसंद है, और मैं अपनी बहन के साथ एक्शन फिल्में देखना पसंद करती हूँ। इसलिए जब मुझे अल्फा का ऑफर मिला, तो मैंने तुरंत हामी भर दी। मन ही मन मैं हमेशा एक्टर के तौर पर एक्शन करना चाहती थी। अब मेरा सपना सच हो रहा है। वे आगे कहती हैं, ‘मेरा हमेशा से मानना था कि एक्शन स्टार्स को शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आता है क्योंकि वे स्टंट्स करते हैं। अब इस फीलिंग को खुद अनुभव कर रही हूँ और यह वाकई मजेदार है लेकिन शारीरिक रूप से बहुत थकाऊ भी। इस स्पायवर्स की सभी फिल्में, एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3, ब्लॉकबस्टर रही हैं। अल्फा के अलावा वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की वॉर 2 पर भी काम चल रहा है।

Share Now...