Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
HomeमनोरंजनShahid kapoor के साथ नजर आयेंगी Tripti Dimari

Shahid kapoor के साथ नजर आयेंगी Tripti Dimari

2025 साजिद नाडियाडवाला का साल होने वाला है। इस साल में साजिद नाडियाडवाला की चार बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं,और उन्हीं फ़िल्मों में से एक है विशाल भारद्वाज के निर्देशन में शाहिद कपूर स्टारर फ़िल्म बन रही है। इस फ़िल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहिद कपूर की एक्शन ड्रामा को अब रिलीज डेट भी मिल गई है। मेकर्स ने इस कमर्शियल एंटरटेनर को 5 दिसम्बर 2025 को रिलीज करने का फैसला किया है। इस फ़िल्म की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू होगी। फ़िलहाल फ़िल्म का टाइटल फ़ाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह फ़िल्म दर्शकों को शानदार मनोरंजन देने का वादा करती है। सिकंदर, हाउसफुल-5, बागी-4 और विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के साथ, साजिद नाडियाडवाला बिना किसी सहयोग के अपने बैनर तले कई मेगा रिलीज़ करने वाले एकमात्र निर्माता बन गए हैं। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत, यह नई फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित है और 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

Share Now...