फिल्म जगत में एक से बढ़ एक एक्ट्रेस हैं, जो न सिर्फ अपनी खूबसूरती से बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग, मासूमियत और कातिलाना अंदाज से लोगों का दिल ही नहीं बल्कि चैन ओ ख्वाब भी छीन लेती हैं। वहीं कुछ सालों साल कड़ी मेहनत करने के बाद भी इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना पाती हैं। ऐसे में रश्मिका मंदाना ने महज 28 साल की उम्र में न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि एक के बाद एक 16 सुपरहिट फिल्में भी दी। हम किसी और की नहीं बल्कि इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस आज देश की सबसे सफल हीरोइन बन चुकी हैं। साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका मंदाना की पहली ही मूवी ब्लॉकबस्टर रही थी। उस समय 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 36.8 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसके बाद एक्ट्रेस की 2 और कन्नड़ फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। 17 करोड़ में बनी ‘अंजनिपुत्र’ ने 43.4 करोड़ की कमाई की थी और 7 करोड़ में बनी ‘चमक’ ने 22.3 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अगले ही साल यानी 2018 में एक्ट्रेस 3 फिल्मों में नजर आईं। हालांकि यह साल एवäट्रेस के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ ‘चलो’ और ‘गीता गोविंदम’ ने ठीक ठाक कमाई तो वहीं ‘देवदास’ फ्लॉप साबित हुई। ठीक इसी तरह से साल 2019 भी एक्ट्रेस के लिए मिलाजुला रहा। इस साल रश्मिका की दो फिल्में आई कन्नड़ फिल्म ‘यजमान’ जो ब्लॉकबक्टर रही और दूसरी तेलुगु फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ जो फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इसके अगले साल 2020 में रश्मिका की किस्मत एक बार फिर चमकी और इस साल उन्होंने 2 तेलुगु फिल्मों में काम किया पहली ‘भीष्मा’ जो सुपरहिट रही, दूसरी ‘सरिलेरू नीकेव्वरु’ जो ब्लॉकबस्टर रही। इसके बाद रश्मिका मंदाना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। साल 2021 में एक्ट्रेस ने 3 ब्लॉकबस्टर मूवी दी। इसके बाद साल 2023 में रश्मिका की 3 फिल्में आईं तमिल में ‘वरिसू’ हिंदी ओटीटी में ‘मिशन मजनू’ और ‘एनिमल’ एक्ट्रेस की ये तीनों ही फिल्में सफल रही। इसके बाद साल 2024 में रश्मिका मंदाना ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में दिखीं. लगभग 500 करोड़ में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 1742.1 करोड़ रुपए की कमाई की।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Rashmika की 16 सुपरहिट फिल्मों ने बनाया सफल actress

Previous article