Jaunpur Dhara News : सर्राफा दुकानों पर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

0
68

जौनपुर धारा, बदलापुर। आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन और छठ पूजा त्योहारों को लेकर बदलापुर पुलिस ने खासकर सरा&फा की दूकानों मे सोमवार की दोपहर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सर्राफा व्यवसायियों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरा आदि उपकरण की जांच पड़ताल किया। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्र ने हमराहियो के साथ सरोखनपुर और भलुवाही कस्बे में पैदल ग्रस्त किया।इस दौरान सड़कों पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने एवं बिना हेलमेट, बाइक पर तीन सवारी, कागजात ना दिखा पाने वाले करीब एक दज&न वाहन चालकों का पुलिस ने चालान काटा।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here