- जुलाई में पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
परियोजनाओं से जुड़े सभी अधिकारियों से फीडबैक लिया। टीम ने कार्यों को निर्धारित समयसीमा पर पूरा करने को कहा। जुलाई में पीएम मोदी ने सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास किया था। पीएमओ की टीम ने सिगरा स्टेडियम, राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नमो घाट, शहंशाहपुर बायो सीएनजी प्लांट, रामनगर स्थित पराग डेयरी परिसर में बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया। इसके अलावा निगम के वित्त, शहरी योजनाएं, स्वास्थ्य, पोषण, सैनिटेशन, वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में बैठक की। एनएचएआई के फोर और सिक्सलेन प्रोजेक्ट व रोपवे के कार्य को समय से पूरा कराने को कहा। स्मार्ट सिटी से पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम की कार्य प्रगति पीएमओ टीम ने देखी।