PAK Vs ENG: पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने बाबर आजम को किया ट्रोल

0
23

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को सभी प्रारूपों में चमत्कारिक बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन बेन स्टोक्स की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे. इसलिए नायक की तरह उनका स्वागत नहीं किया गया. बाबर आजम ने मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 95 गेंद पर 75 रन की पारी खेली थी. लेकिन दुसरी पारी में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए. स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी दर्शकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

ऐसी उम्मीद की जा रही थी की बाबर आजम दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन इन-फॉर्म बैटर बाबर दूसरी इनिंग्स में विफल हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया. इसके बाद मैदान पर मौजूद दर्शकों ने बाबर आजम को बुरी तरह ट्रोल किया. दर्शकों ने पाकिस्तान के कप्तान को टारगेट करते हुए स्टैंड में जिंबाबर के नारे लगाए. वह दूसरी पारी में 10 गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए. बाबर को ट्रोल करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को जीतने के लिए 355 रन का टारगेट दिया है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को सिर्फ मुल्तान टेस्ट ही नहीं बल्कि तीसरा मुकाबला भी हर हाल में जीतना है. अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अब एक भी मैच हारती है तो उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी. वहीं, खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट में 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 222 रन बना लिए थे. 

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here