नए साल की शुरुआत हो चुकी है। टीवी और बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने साल 2025 का स्वागत खुले दिल से किया। तमाम स्टार्स नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आए। कोई वेकेशन पर निकला हुआ है, तो कोई कलाकार अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जमकर पार्टी करता हुआ नजर आया। इन सबके बीच कुछ हसीनाओं ने नए साल की पार्टी में बोल्ड लुक दिखाकर अपने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। निया शर्मा भी नए साल की पार्टी में बोल्ड बाला बनी हैं। निया शर्मा ने अपना नया साल दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपनी ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं, जिसमें वह अपने किलर लुक से सबको इंप्रेस करती दिखीं। निया शर्मा अर्जुन बिजलानी, उनकी पत्नी नेहा और कुछ दोस्तों के साथ नजर आई। निया शर्मा ने न्यू ईयर के मौके पर वेकेशन पर हैं और वह अलग-अलग मौके पर अलग अलग ड्रेस में नजर आईं। न्यू ईयर की रात पर निया ने काफी बोल्ड अवतार दिखाया। एक्ट्रेस ने ऑल ब्लैक लुक में हर किसी को क्लीन बोल्ड कर दिया और बड़े बड़े सनग्लासेस से सबका ध्यान खींचा। निया शर्मा ने ब्लैक डेनिम के साथ ब्रालेट टॉप और क्रॉप जैकेट कैरी की। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा और मिनिमल मेकअप से अपना लुक निखारा। एक्ट्रेस इन फोटोज में एक दम पार्टी वाले मूड में दिख रही हैं. निया कैमरे में देखकर स्माइल वâर रही हैं और काफी खुश लग रही हैं। निया शर्मा की इन फोटोज को फैंस ने काफी पसंद किया है। एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कमर: 25…लक्ष्य 2025 में इसे बनाए रखना। पूरे 2024 में अनुशासित रहने के बाद पिछले 2 दिनों में बहुत ज्यादा मस्ती की। निया शर्मा की इन फोटोज पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
New Year पार्टी में Nia Sharma ने दिखाया बोल्ड अवतार
