Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल

जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...

E-Paper 24-12-2024

HomeमनोरंजनMMS leak होने के बाद pakistani star का एक दूसरा video viral

MMS leak होने के बाद pakistani star का एक दूसरा video viral

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मालिक कुछ वक्त पहले ही अपने एमएमएस वीडियो के लीक होने के चलते विवादों में आ गई थी। लेकिन अब इसी बीच उनका एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही इसमें वह कैमरे के सामने जबरदस्त डांस करती हुई भी नजर आ रही है। मिनाहिल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ दिन पहले ही एक डांस वीडियो को शेयर किया था जिसमें वह एक गाने पर जोरदार डांस कर रही है। इस डांस वीडियो पर अभी तक 70000 से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि क्योंकि ट्रेडिंग पर है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह मिनाहिल मलिक ने ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है और इसके साथ में ब्लैक शर्ट, ब्लू पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो तब वायरल हुआ जब मिनाहिल मलिक का एमएमएस वीडियो लीक हुआ था। इसके चलते वह काफी विवादों में आ गई थी और बता दें कि कथित तौर पर वह अपने बॉयप्रâेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई थी। मिनाहिल मलिक का वीडियो लीक हो जाने के बाद में काफी सारे लोगों का यही कहना है कि उनका यह वीडियो असली है। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह पूरी तरीके से नकली है।

Share Now...