Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
HomeमनोरंजनMiya khalifa से तुलना पर नाराज हुईं Urfi Javed

Miya khalifa से तुलना पर नाराज हुईं Urfi Javed

कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। कॉमेडियन समय रैना के इस शो में मॉडल और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद पहुंची थीं। इस शो में उर्फी जावेद के साथ ऐसा व्यवहार हुआ कि वह शो को छोड़कर चली गईं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उर्फी जावेद ने इस पोस्ट में बताया है कि उनकी एडल्ट स्टार मिया खलीफा से तुलना की गई जो उन्हें पसंद नहीं आया। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि मुझसे मेमो छूट गया, लोगों को आजकल लगता है कि कुछ व्यूज के लिए किसी को गाली देना किसी को स्लट शेम करना बहुत कूल है। मुझे माफ करिए लेकिन कोई मुझे गाली दे, स्लट शेम करे इस चीज से मैं ओके नहीं हूं। वहीं, दूसरा शख्स कूल बनने के लिए मेरी तुलना मिया खलीफा से करके मुझे स्लट शेम कर रहा था क्योंकि वो मेरे बॉडी काउंट पर कमेंट कर रहा था। उर्फी जावेद ने आगे लिखा है, ‘मुझे घिनौना महसूस हो रहा था। मुझे उन्हें वहीं जवाब देना चाहिए था लेकिन मैं जिस जगह थी मैंने वहां कुछ नहीं कहा। सबको लगा कि वो बहुत कूल था। नहीं, वो कूल नहीं था। ‘इस तरह से कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जो कुछ हुआ है, उसको लेकर उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Share Now...