Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
HomeदेशJNU दीवार पर जातिसूचक शब्द से बवाल, दिल्ली पुलिस से शिकायत

JNU दीवार पर जातिसूचक शब्द से बवाल, दिल्ली पुलिस से शिकायत

जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई है. अनिल विज ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है. नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति पर प्रहार किया है. अनिल विज ने लिखा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है क्योंकि ब्राह्मण हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखे हैं और बनिया देश के व्यापार में एहम भूमिका अदा कर रहा है. नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए. इन नारों के चलते एक बार फिर से जेएनयू कैंपस में एक नया विवाद शुरु हो गया है. फिलहाल जेएनयू प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, JNU में दीवार पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. दरअसल, बुधवार को जेएनयू कैंपस की दीवारों पर रात को ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले थे. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ये नारे स्कूल ऑफ इंटरनेशलन स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से लिखे गए थे. इनमें लिखा गया था कि ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो, रक्तपात होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो, ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा, शाखा लौट जाओ. इसके अलावा जेएनयू के महिला प्रोफेसर वंदना मिश्रा के केबिन के दरवाजे पर भी ‘शाखा लौट जाओ’ का नारा लिखा मिला. वंदना मिश्रा वही प्रोफेसर है, जिन्हें नवंबर 2019 में वामपंथियों ने 3 दिनों के लिए हिरासत में रखा था. जेएनयू की दीवारों पर एंटी ब्राह्मण और बनिया सलोगन के सामने आने के बाद मचे बवाल को देखते हुए वाइस चांसलर (VC) ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और शिकायत कमेटी को जल्द से जल्द पूछताछ करने और वाइस चांसलर को एक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं. वाइस चांसलर ने अपने बयान में कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share Now...