एक्शन फिल्मों की एक सीरीज के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर रोमांस की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही दिनेश विजान की रोमांटिक ड्रामा में पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के नेरुल में शुरू हो चुकी है। वहीं जाह्नवी कपूर जनवरी की शुरुआत में शूटिंग में शामिल होंगी। परम सुंदरी की शूटिंग इन दिनों मुंबई के नेरुल इलाके में चल रही है। पहला शेड्यूल अगले दो हफ्तों तक चलेगा। खारघर और नेरुल में फ़िल्म के भावनात्मक दृश्य फिल्माए जा रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ के किरदार को सेट किया जा रहा है। जनवरी में जाह्नवी कपूर भी फ़िल्म की शूटिंग में शामिल होंगी। उस दौरान ही दोनों के बीच रोमांटिक सीक्वेंस शूट किए जाएँगे। मुंबई के बाद, टीम ने फ़िल्म को पूरा करने के लिए केरल और दिल्ली में व्यापक शेड्यूल की योजना बनाई है। परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के एक शानदार बिजनेसमैन की भूमिका में हैं, जबकि जाह्नवी कपूर केरल की एक स्वतंत्र विचारों वाली कलाकार की भूमिका में हैं। रॉम-कॉम ड्रामा परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार एक साथ नजर आएंगे। दिनेश विजान द्वारा बनाई जा रही परम सुंदरी उनकी लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फैंचाइज़ी से अलग है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jhanvi Kapoor की परम सुंदरी में दिखेंगे Siddharth Malhotra

Previous article