झांसी : नवजात बच्चे को जन्म के बाद उसकी मां के साथ रखना बहुत जरूरी होता है. लेकिन, झांसी में एक ऐसा मामला सामने आया है जो मां की ममता को शर्मसार कर रहा है. गौरतलब है की झांसी में एक कलयुगी मां अपने बच्चे को जन्म देकर लापता हो गई है. नवजात बच्चा अस्पताल में एडमिट है और मां का पिछले 35 घंटा से कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बच्चे के पिता ने नवाबाद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है.
गरौठा थाना क्षेत्र के गोरपुरा गांव निवासी कृपाराम की शादी डेढ़ साल पहले शांति देवी से हुई थी. शांति ने 8 नवंबर को बच्चे को जन्म दिया. नॉर्मल डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. कृपाराम ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह शौच के लिए गया. जब लौटकर आया तो पत्नी बेड पर नहीं थी. हर जगह पता किया. पर कोई सुराग नहीं मिला. शाम को वह नवाबाद थाना पहुंचा और गुमशुदगी की जानकारी दी. कृपाराम ने बताया कि पिछले 35 घंटे से पत्नी लापता है. नवजात बच्चे का इलाज चल रहा है. उसे मां का दूध नहीं मिल पा रहा है. वह लगातार रो रहा है. नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म देने के बाद शांति देवी नाम की महिला लापता हो गई है. पुलिस महिला के तलाश में जुट गई है.