जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समस्त जनपदों में 19 से 24 दिसंबर 2024 के मध्य सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की उपस्थिति में एक कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। मुख्य अतिथि तथा जिलाधिकारी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ.दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी का अभिनंदन करते हुए जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान जनपद में कार्य करना बेहद चुनौती पूर्ण रहा। कोरोना काल के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा दिये गये सेवाओं/योगदान हेतु सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान निर्विवाद वरासत के मामलों को निपटाया। इस सुशासन सप्ताह में उन्होंने उम्मीद किया कि निर्विवाद वरासत के मामलों में सभी का वरासत दर्ज कराया जाए, जिससे किसी भी परिवार को भटकना न पड़े, अभियान चलाकर अंश निर्धारण की प्रक्रिया पर निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा की जा रही कार्यवाही पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि अंशनिर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिरहित होनी चाहिए। पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए बदलाव नवाचारों को भी साझा किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में किए गए, अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि ऐसे छात्र जो पढ़ाई में कमजोर हैं सभी शिक्षक ऐसे 15छात्रों को अपने संतान समतुल्य मानकर बच्चों के हित में कार्य करें। इस दौरान उन्होंने सुईथाकला के आगनबाड़ी केन्द्र की सराहना की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा, ज्वाइट मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि/रा.सहित राजस्व विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सूचना विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज, स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारियों, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों सहित अन्य विभागों में उल्लेखनीय प्रशंसात्मक कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया और कहा कि आज जिन्हें भी सम्मानित किया गया है वे निश्चय ही प्रोत्साहित होकर ऊर्जा के साथ कार्यों को संपादित करेंगे। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत मुख्यमंत्री के नेतत्व में जन शिकायतों के निस्तारण हेतु हम प्रतिबद्ध है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत निवारण, आनलाइन सर्विस डिलीवरी आदि को हमारे अधिकारी/कर्मचारी मिलकर कटिबद्धता के साथ जनहितकारी योजनाओं को सहज, सुलभ और तीव्रता के साथ लोगो तक पहुचाने हेतु प्रयास करे। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि को जनपद में एक अच्छा सुशासन और संवेदनशील प्रशासन हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल
जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...