जौनपुर धारा,जौनपुर। बीते बुधवार को वादी प्रमोद सोनी पुत्र श्यामलाल सोनी ग्राम सेमरी मंझारी (खलीया) थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि शाहगंज स्टेशन के सामने सड़क के किनारे झोपड़ी डालकर रहते है। रात्रि में सोते समय उसकी 02वर्षिय पुत्री नैना कही गायब हो गयी, सूचना पर थाना शाहगंज ने मुकदमा पंजीकृत गुमशुदा दूधमुंही बच्ची की तलाश में जुट गई, और तत्परता से कार्यवाही करते हुए सूचना के 36 घंटे के अन्दर गुमशुदा बच्ची को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन अपने बच्ची को सकुशल पाकर बहुत खुश हुए एवं जौनपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur News : दूधमुही बच्ची को 36 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद
