जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी कमलेश(पति), नन्हकू(देवर) पुत्रगण अशोक कुमार, अशोक पुत्र स्व.सहती निवासीगण धरौरा थाना केराकत को नई बाजार तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय, उनि. द्वारिका नाथ, हेका.अमित सिंह, हेका.रंजित सिंह, हेका.नंदलाल यादव, विनोद यादव थाना केराकत शामिल रहें।
केराकत पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा 24 धारा 137(2)/87बीएनएस में वांछित आरोपी सूरज उर्फ सत्यम मौर्या पुत्र बालकिशुन मौर्या निवासी ग्राम चौरा अपनी माँ शिवदेवी पत्नी बालकिशुन ग्राम चौरा थाना केराकत जौनपुर के साथ आया था, जिसे उसका जुर्म बताकर गिरफ्तार किया गया।