जौनपुर धारा,जौनपुर। स्व.प्रेरित शिक्षक समूह एडुस्टफ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सक्रिय है तथा अपने शैक्षणिक नवाचारों तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में इस समूह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल के कर कमलों से टीम एडुस्टफ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन फाउण्डर प्रीति श्रीवास्तव अन्य की उपस्थिति में हुआ। कैलेंडर टीम एडुस्टफ के द्वारा अब तक के किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं कार्यशाला की झलक को समेटे हुए है, कैलेण्डर के पृष्ठो पर दिवस, तारीख के अलावा समर्पित स्व.प्रेरित उत्कृष्ट शिक्षक तथा प्रदेश के प्रेरक उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित संगोष्ठियों की झलक भी है। बीएसए ने कहा कि यह एक अनूठा प्रयास है कि शिक्षकों ने स्वयं से कैलेंडर का निर्माण किया है और यह मेज पर शोभित होकर सभी को और बेहतर करने हेतु प्रेरित करेगा। इस अवसर पर टीम एडुस्टफ विंध्यवासिनी उपाध्याय, राजू सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अनुपमा सिंह, नूतन पांडे, सविता मौर्या, रेखा यादव, सरिता यादव उपस्थित रहें।
― Advertisement ―