जौनपुर धारा, जौनपुर। सरपतहां पुलिस टीम ने 01अभियुक्त जितेन्द्र वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा निवासी बालमीकपुर थाना सरपतहाँ उम्र करीब 32वर्ष को बोरी में रखा हुआ 11बण्डल गांजा (कुल वजन 21किलो.300ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर थाना सरपतहां पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसके साथ एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पेलण्डर वाहन सं.यूपी 62 एएक्स 0312, एक एंड्रायड मोबाइल वीवो कम्पनी की बरामद की गई। उक्त टीम में उ.नि.हरेराम यादव, हे.का.संजीव सिंह, हे.का.आफताब अहमद, का. आनन्द निषाद शामिल रहें।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Jaunpur News : 21 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार
