Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरJaunpur News : सोनार नरहरी सेना की बैठक सम्पन्न

Jaunpur News : सोनार नरहरी सेना की बैठक सम्पन्न

जौनपुर धारा, खुटहन। सोनार नरहरी सेना के मंडल उपाध्यक्ष सुजीत वर्मा के नेतृत्व में खुटहन बाजार में सोनार नरहरी सेना की एक औपचारिक बैठक हुई। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एवं सम्मानित स्वजातीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश और प्रदेश में लगातार सोनार समाज की बहन बेटियों के साथ बलात्कार हत्या समाज के सर्राफा व्यापारियों के साथ हत्या छीनैती डकैती पुलिसिया उत्पीड़न शोषण के खिलाफ चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने संगठन को दल के रूप में विस्तार करना, समाज के आखिरी तबके के व्यक्ति के लिए शासन सत्ता से उसकी लड़ाई लड़ना, समाज के पिछड़े पिछाड़े शोषित वंचित को मुख्य धारा से जोड़ना विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार को रखा। सोनार नरहरी सेना के संस्थापक राहुल सिंह स्वर्णकार ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर अमर जौहरी ने संगठन को आर्थिक शारीरिक मानसिक रूप से बल प्रदान करने पर जोर दिया। छेदी लाल वर्मा ने गरीब असहाय मजबूर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने पर जोर दिया। कार्यक्रम संचालन शुभ सेठ जिला अध्यक्ष जौनपुर एवं कृष्ण लाल सोनी ‘कुंदन’ जिला महासचिव जौनपुर ने जोर दार आगाज़ से किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष महिला मंच सोनी सेठ, जिला सचिव वाराणसी किशन सेठ, अध्यक्ष पतरही सुरेन्द्र सेठ, उपाध्यक्ष जलालपुर रिंकू सेठ, उपाध्यक्ष जौनपुर राहुल सेठ, विनोद सोनी, भगवान दास सोनी, मदन लाल सोनी, सुभाष चन्द्र सोनी, महेंद्र सेठ, घनश्यामपुर, महेंद्र सेठ, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Share Now...