Jaunpur News : साफ-सफाई न होने से लगा कूड़े का अम्बार, बजबजा रही नालियां

0
34
  • नगर में साफ-साफाई के प्रति नगर पालिका की लापरवाही हो रही उजागर
  • गन्दगी की वजह से बढ़ रहे मच्छर, बीमारियों की चपेट में आ रहे लोग
  • नालियों में पानी भरा होने से राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार

जौनपुर धारा, जौनपुर।  नगर पालिका द्वारा नगर में साफ-सफाई के प्रति बरती जा रही उदासीनता के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। हालत यह है कि मच्छरों से लोग परेशान हो गए है। नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। बदहाली का आलम यह है कि नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों की नालियों की सफाई नहीं होने से कीचड़ से बजबजा रही हंै, तो कहीं नालियों से बहकर कीचड़ रास्तों पर आने से राहगीरों को परेशानी हो रही है।

वार्डवासियों का कहना है कि साफ-सफाई नियमित तौर से नहीं होती। इससे नालियों में मच्छरों का डेरा है। ऐसे में गर्मी में मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है। साफ-सफाई अब सिर्फ मुख्य मार्ग तक ही सीमित रह गई है। ख्वाजगी टोला स्थित चंद्रिका बीड़ी वाले मकान के पीछे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण नालियां बजबजा रही हैं। स्थानीय नागरीकों का कहना है कि महीनों बीतने के बाद भी नालियों की सफाई नहीं होती है। इससे नालियां जाम रहती हैं। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में होती है, क्योंकि बारिश का पानी नाली के गंदे पानी के साथ मिलकर सड़क में बहने लगता है। इससे दुर्गंध के अलावा मच्छर भी बढ़ जाते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। यहां न तो सफाई होती है और न तो नालियों में नियमित रूप से डीडीटी पावडर का छिड़काव किया जाता है। ऐसे में यदि जिम्मेदार इस ओर गौर नहीं करते हैं तो परेशानी बढ़नी तय है। सब्जी मण्डी जो नगर का काफी व्यस्त क्षेत्र माना जाता है। वहां घनी आबादी भी है। मण्डी से कुछ दूरी पर स्थित मां काली मंदिर के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जिससे वहां के निवासी बहुत परेशान हैं। कूड़ा न उठने से वहां गंदगी बढ़ती ही जा रही है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल मोहल्ला हुसैनाबाद मलिन बस्ती का है। जहां हफ्ते में केवल एक बार ही सफाईकर्मी आते हैं जिससे वहां गंदगी का अंबार लग जाता है और दुर्गंध आने लगती है। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टीडी कालेज रोड पर आईएमए भवन के सामने नाली कई दिनों से जाम है। जिसकी वजह से चारों तरफ दुर्गंध व्याप्त है। इससे लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है कि रिहायशी एरिया होने के बावजूद भी सफाईकर्मी महीने में एक बार ही आते हैं। मोहल्ले में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस साफ-सफाई व पेयजल का प्रबंध ही नगर की मूल•भूत आवश्यकता है। इस बारे में कई बार अधिशासी अधिकारी का ध्यान भी आकृष्ट कराया जा चुका है। किंतु अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई की दिशा में जहां कोई कदम नहीं उठाया गया है वहीं बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी क्षेत्र की समस्या जस की तस बनी हुई है।

इनसेट…

मच्छरों के प्रकोप से चिकित्सकों के यहां लग रही लाइन नगर में साफ-सफाई न होने के कारण नालियों में कई दिन का पानी जमा रहता है जिसकी वजह से मच्छरों की पैदावार तेजी से बढ़ रही है और लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। चिकित्सकों के यहां इन बीमारियों का इलाज कराने के लिए भीड़ लग रही है। बच्चों के डाक्टरों के यहां भी लाइन लगी है। छोटे-छोटे बच्चे मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से परेशान हैं। चिकित्सक लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं और सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करने के बारे में बता रहे हैं।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here