जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे, सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विधायक जगदीश नारायण राय ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने की शिकायत की है। विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर, सिरकोनी, जलालपुर और रामनगर ब्लॉक में करीब 150छोटी-बड़ी सड़कों का नवीनीकरण और मरम्मत कार्य चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा भी हो चुका है। लेकिन कई सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। विधायक ने जौनपुर-गाजीपुर वित्त के अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही यह भी मांग की है कि संबंधित फर्म और कार्यदायी संस्था को भुगतान से पहले गुणवत्ता की जांच अनिवार्य की जाए। उन्होने कहा कि उनके प्रयास से क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और कई गांवों में पीडब्ल्यूडी की नई सड़कों का निर्माण और पुरानी सड़कों की मरम्मत हो रही है।