Jaunpur News :  यूपी बोर्ड परीक्षा आज, तैयारी में जुटा शिक्षा बोर्ड

0
38
  • सीटों पर छात्रों का अनुक्रमांक चस्पा करने में लगे अधिकारी
  • नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को प्रशासन ने किये कड़े इंतजाम

जौनपुर धारा, जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को जौनपुर जिला प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचने के बाद अब उनके वितरण की कवायद की जा रही है। अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार हो गया है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर यहां से नजर रखी जा सकेगी। परीक्षा केंद्र के हर एक कक्ष पर निगाह रखने के लिए कंप्यूटर लगाए गए हैं। अधिकारी प्रत्येक कैमरे की लोकेशन को चेक कर रहे हैं। हर एक छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जा रहा है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अब केवल कुछ दिन ही शेष है। परीक्षाओं को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बोर्ड अधिकारियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। एक तरफ शासन के निर्देश पर परीक्षा के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली देने की तैयारी की जा रही है तो वहीं परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती भी की गई है। 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किये गये है। बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग, नकल पर अंकुश लगाने, गुणवत्ता, विश्वसनीयता तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित परीक्षा कक्ष, प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के रखने के लिए स्ट्रांग रूम एवं उनके सीलिंग व पैकिंग रूम में वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे एवं रिकॉर्डिंग के लिए डीवीआर लगाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इन उपकरणों को निर्बाध संचालन करने और परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी व अध्ययन करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए शासन ने बिजली निगम को 24 घंटे आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह की ओर से अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग उप्र शासन एवं प्रबंध निदेशक उप्र कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड लखनऊ को शासन के निर्देश सम्बंधी पत्र लिखा गया है कि परीक्षा अवधि में बिजली आपूर्ति न कटे। वहीं प्रशासन भी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इससे पुरानी उत्तर पुस्तिकाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here