- शिक्षकों ने बीएसए से की लिखित शिकायत, करंजाकला बीआरसी का मामला
जौनपुर धारा, जौनपुर। विकासखण्ड करंजाकला बीआरसी कार्यालय पर बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी करने को लेकर शिक्षकों ने धांधली का आरोप लगाया और इस मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करंजाकला में कंपोजिट विद्यालय नरौली में तैनात सहायक अध्यापक लक्ष्मण पाठक ने करंजाकला एआरपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी हर वर्ष लगा दी जाती है। कुछ चयनित अध्यापकों को का ही बार-बार बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगाई जाती है। इसमें कोई रोस्टर व्यवस्था का पालन नहीं किया जाता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी इस मामले पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। एआरपी कभी कार्यालय में मिलते हैं। नियमावली समझाते हुए दुर्व्यवहार असभ्यता की बात करते हैं, अपना कार्य छोड़कर क्लर्क चपरासी व अन्य कार्य में लगे रहते हैं। चहेतों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं लगते हैं या मनचाहा ड्यूटी लगाते हैं, इसके अलावा शिक्षक नीतू पाठक ने भी एआरपी पर आरोप लगाया कि उनके साथ असभ्यता का रवैया अपनाते हैं और उनकी ड्यूटी सभी परीक्षाओं में लगा दी जाती है। मामले पर लक्ष्मण पाठक व नीतू ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित पत्र दिया और कार्रवाई की मांग की जाए। इस तरह और भी शिक्षकों ने ड्यूटी प्रक्रिया में धरने का आरोप लगाया। इस बारे में नीतू पाठक ने कहा कि करंजाकला एआरती भेदभाव का रवैया अपनाते हैं परेशान करने के लिए वह गलत तरीके से ड्यूटी लगाते हैं। जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है।