- चार माह से नहीं मिला वेतन तो 32माह का पीएफ भी बकाया
जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत विद्युत विभाग अनुबन्धित प्राइवेट कम्पनी के मीटर रीडरों ने कम्पनी पर 4माह का वेतन व 32माह का पीएफ न देने का आरोप लगाया। मीटर रीडरों ने बताया कि वेतन न मिलने उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पंहुच गया है। आक्रोशित मीटर रीडरों ने सोमवार से ही बन्द कर विरोध पर अड़े है। बुधवार को विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उपखण्ड अधिकारी को पत्रक देकर वेतन की मांग की है। आक्रोशित मीटर रीडरों ने बताया कि वह लोग आउटसोर्सिंग कर्मचारी है। स्टर्लिंग कम्पनी के माध्यम से वेतन मिलता था। अब उस कम्पनी का विभाग के साथ अनुबन्ध भी समाप्त हो चुका है। ऐसे में कम्पनी वेतन नहीं दे रही है, पीएफ भी रोके है। जिससे आजिविका चल पाना मुश्किल है। उन्होंने अधिकारियों से वेतन व पीएफ की मांग की है। इस मौके पर शनि यादव, सुमित कुमार, विक्रम कुमार, उदयराज निषाद, चन्दन राज, श्यामसुन्दर आदि रहे।