- तीन अंजान महिलाओं ने छीन लिया महिला का गहना व नगदी
जौनपुर धारा, जौनपुर। बुधवार की सुबह के नगर के जेसिज चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में एक गजब की घटना देखनें को मिली। जो न सिर्फ अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर अंगुली उठाती है, बल्कि मरीजों के प्रति अस्पताल प्रशासन की गैरजिम्मेदाराना रवैया को भी उजागर कर रही है।
लूट के इस नये तरीके ने मरीज के परिजनों सुरक्षा से खेलवाड़ के साथ अस्पताल की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उगापुर निवासी वन्दना निषाद का प्रसव नगर के जेसिज चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से हुआ था। जहाँ बुधवार की सुबह लगभग 9.30बजे अस्पताल परिसर में कुछ महिलाएं घुस जाती हैं और नवजात बच्चे को जबरदस्ती उसकी मां से छीनकर गहनों और पैसों की डिमांड करने लगती है। नहीं देने पर बच्चे के साथ कुछ भी करने की धमकी दे ऑपरेट महिला को जबरदस्ती जमीन पर बैठाकर दो महिलाएं उससे जेवरों की छिनैती करतीं है और तीसरी लगातार यह धमकी देती है कि यदि शोर-शराबा किया तो बच्चे को खतरा हो जायेगा। महिला के पति रामवृक्ष निषाद ने बताया कि घटना के समय वह अपनी पत्नी के लिये घर से भोजन की व्यवस्था करने गया था, तभी यह घटना घटित हुई। उन्होने बताया कि पत्नी से 20 हजार रूपये पायल व अन्य सामान लूट कर महिलाएं भाग गई।
मामले में सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पुछताछ की और जांच में जुट गई। दिन दहाड़े हुए इस वारदात ने अस्पताल परिसर में भर्ती अन्य मरीजों व परिजनों के दिल में खौफ का महौल बना दिया है। वहीं प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाले उठाये जा रहें है। हांलाकि खबर लिखे जाने तक अस्पताल परिसर ने मरीजों को महज जांच कर कार्यवाही का आश्वासन ही मिला है। वहीं तीनों महिलाओं का अस्पताल परिसर से भागते समय का वीडियों अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।