जौनपुर धारा, जौनपुर। पूर्व विधायक स्व.ज्वाला प्रसाद यादव की चौथी पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके आवास जमालपुर घोरहा में मनाई गई। कार्यक्रम के आयोजक उनके पुत्र विशाल यादव थे। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मछलीशहर डॉ.रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विवेक यादव, रामलखन मौर्य, पंधारीलाल यादव, रईस खान, सूर्यभान यादव, उमाशंकर पाल, राममूर्ति सरोज, कमलेश यादव सहित आदि ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पूर्व विधायक स्व.ज्वाला प्रसाद के द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की, सभी ने बताया कि वे जन जन के नेता थे। वे हमेशा से ही गरीबों मजलूमों के लिए तत्पर रहा करते थे। इस मौके पर लोगों द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दिया।
― Advertisement ―
Jaunpur News : पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
