जौनपुर धारा, जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के लेदुआ गांव में आजादी के बाद से अब तक बिजली का पोल नहीं लग पाया, बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसको लेकर आज आजाद समाज पार्टी ने डीएम डॉ दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपते हुए, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लेदुआ में बिजली के पोल आजादी के बाद अब तक नहीं लगा है। गांव के लोग लगभग 120 बांस को लगाकर निजी केबल द्वारा विद्युत कनेक्शन किए हैं। विशाल कुमार ने बताया गांव में बिजली का पोल को लेकर समस्या है, वर्तमान समय में लगभग 120 बास को लगाकर गांव में बिजली का केबल लाये हैं। जिससे भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग की पूरी तरह लापरवाही है, गांव के लोग आये दिन समस्याओं का सामना करते रहते हैं। उक्त अवसर पर एसपी कुमार, राकेश कुमार, चंद्रशेन कुमार, संजय कुमार, विद्या देवी, सुनीता आदि लोग रहे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Jaunpur News : आजादी के बाद भी गांव में नही पहुंचा बिजली पोल, बांस के सहारे चला रहे कनेक्शन
